अब मापनी की सुविधा को एक्टिवेट करने के लिए “मापनी” चेकबॉक्स को चेक करें। यह सिर्फ़ कविता के साथ ही उपलब्ध है, ग़ज़ल और मुक्त कविता में नहीं।

चेकबॉक्स चेक करने पर मापनी के लिए अलग बॉक्स दिखेगा। इच्छित मापनी बॉक्स में डालें। अब मापनी कविता के बॉक्स में पहली पंक्ति के जैसे नहीं डालनी है।

बाकि सुविधा वैसी ही है जैसे मूल पोस्ट में बताया गया है।